लखमा के पीछे ED क्यूँ लगी है !
04-Jan-2025
ED अब पूर्व सरकार के पीछे क्यों पड़ी है ? पुराने आईएएस आदिकारी व अन्य अधिकारी अभी भी जेल में हैं, पूर्व सीएम बघेल के करीबी सौम्य चौरसिया, रानु साहू व अन्य अभी भी जेल में हैं, और अब बघेल के आबकारी मंत्री कवासी लखमा घेरे में हैं।इसके पीछे की वजह क्या है ? इसके पीछे 2 कारण हो स्केट हैं एक तो ये कि बघेल अभी भी कांग्रेस में ही हैं और दूसरा भाजपा कांग्रेस को इतना कमज़ोर कर देना चाहती है कि भविष्य में कोई चैलेंज ही ना बचे. क्योकि आज भी यदि पूरे प्रदेश में असेम्बली इलेक्शन हो जायें तो भाजपा हार जाएगी, बघेल की वजह से नहीं, बघेल की वजह से तो कांग्रेस का जीतना मुश्किल हो गया और कांग्रेस हार गई.
A Video by Neeraj Mishra...
© 2025, All rights reserved.