Neeraj Mishraa | Neeraj Mishraa
आपका वोट मोदीजी के लिए नहीं है, आपके मोहल्ले के लिए है.
10-Feb-2025

आपका वोट मोदीजी के लिए नहीं है, आपके मोहल्ले के लिए है.
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव

पंचायत चुनाव 2025

हम अक्सर बड़ी पार्टी या बड़े नेता का चेहरा देखकर उन प्रत्याशियों को वोट कर जाते हैं जो इसके काबिल होते नहीं है याद रखें ये चुनाव पूरे 5 साल के लिए है इसलिये सही प्रत्याशी को वोट दे चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल से हो अपने बीच से ऐसे व्यक्ति को चुने जो अपने निजी स्वार्थ को छोड़कर आपके समाज और मोहल्ले के हित के लिए कार्य करे. वोट ज़रूर करें और अपने मत का सही प्रयोग करें.

A Video by Neeraj Mishra...