कुंभ मेला, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद, प्रयागराज, योगी आदित्यनाथ, 2025 महाकुभ, kumbh , mahakumbh yogi sarkar , uttar pradesh sarkaar , kumbh me rukne ke intazam, maha kumbh aayojan , kumbh mela kab hai, kumbh mele ka aayojan kyon hota hai , kumbh mele ka aayoj | Neeraj Mishraa
कुंभ मेला है या ट्रेड फेयर
10-Jan-2025

कुंभ मेला एक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो हर बारह साल में चार पवित्र स्थानों- प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित किया जाता है। यह आयोजन पौराणिक कथाओं और ज्योतिषीय महत्व से जुड़ा हुआ है.
कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु एकत्र होते हैं और पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। यह आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व का प्रतीक है और इसका उद्देश्य आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देना है.
लेकिन कुंभ मेला ट्रेड फेयर की तरह बनता जा रहा है. जिसमें विभिन्न उद्योगों और कंपनियों के प्रतिनिधि अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित कर रहे हैं. यहाँ लक्ज़री डोम से लेकर बैम्बू रूम्स फ़्लोटिंग होटेल्स बनाये जा रहे हैं. जहां एक रात रूकने का ही खर्च 10 हज़ार से भी अधिक है. मेले में लगने वाले स्टाल की ही बिक्री लाखों में हुई है.

A Video by Neeraj Mishra...