Neeraj Mishraa | Neeraj Mishraa
सटोरियों की लिस्ट में श्री बघेल
02-Apr-2025

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ३-४ रेड पड़ चुकी है और उनके प्रिय अधिकारी भी या तो जेल की हवा खा चुके हैं या फिर जेल में हैं।घोटालों की लिस्ट ज़रा लंबी है हम यहाँ #mahadevbook ऐप की बात कर रहे हैं, एक आईएएस अधिकारी तो ऐसे भी हैं जिनका महीने का 10 लाख बांध हुआ था (सूत्रों के अनुसार) जो की रील मास्टर के नाम से विख्यात हैं छत्तीसगढ़ में जैसा कि जानकारी मिली है, कई आईएएस अधिकारी बार बार #dubai का ट्रिप कर आये जिसका पेमेंट कही और से हुआ, मॉल में लाखों की शॉपिंग और पेमेंट कही और से. एक पत्रकार हैं नामदेव जिन्होंने बड़ी हिम्मत दिखाई और उस आईएएस अफ़सर के लाखों के बिल अपनी वेबसाइट में पब्लिश कर दिये जिसका ख़ामियाज़ा भी उन्हें भुगतना पड़ा. अब दैनिक भास्कर जैसे बड़े अख़बार ने भी खबर छापकर इसकी पुष्टि है। जिस लिस्ट में जानकार अधिकारियों के नाम है उस लिस्ट में बघेल जी का नाम छठें स्थान पर है. रवि उप्पल सौरभ चंद्राकर शुभम् सोनी चंद्रभूषण वर्मा असीम दास भूपेश बघेल सतीश चंद्राकर नीतीश दीवान अनिल अग्रवाल विकास छापरिया रोहित गुलाटी विशाल आहूजा धीरज आहूजा अनिल दम्मानी सिपाही भीम सिंह यादव हरिशंकर ट्रिबलवाल सुरेंद्र बागड़ी सूरज चोखानी पुलिस अधिकारी सीएम के ओएसडी और निजी व्यक्ति 9 प्रदेशों के अधिकारी दुबई जा जा कर इन्वेस्ट कर रहे हैं, और अगर वे दूसरों का इन्वेस्टमेंट करा रहे उनके लिए कई सुविधाएँ फ्री हैं. जुआ, शराब, सट्टा और पूर्व सीएम भूपेश बघेल का क्या संबंध है. छत्तीसगढ़ में CBI ने बड़े बड़े आईपीएस अधिकारियों के घर छापेमारी कर रही है.ये अधिकारी हैं अभिषेक पल्लव, आरिफ़ शेख़, आनंद छाबड़ा, संजय ध्रुव, प्रशांत अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. कैसे एक महादेव बुक ऐप जैसा सट्टा ऑपरेटर इतनी जाँच के बावजूद आज भी एक्टिव है ?

A Video by Neeraj Mishra...